UPSC Topper Srushti Deshmukh 5th rank, upsc success story, biography of srishti deshmukh in hindi 2021

 IAS Success Story Of Srushti Deshmukh



सिविल सर्विस परीक्षा में 5 वीं रैंक हासिल करने वाली सृष्टि देशमुख की कहानी


आज हम आपको एक ऐसे कहानी बताने जा रहे है ! जिन्होंने देश का ही नहीं बल्कि अपने माँ -बाप का नाम रोशन पूरी दुनिया में किया है ! आज के समय जब जायदातर स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट का मतलब सोशल मिडिया या मोबाईल गेम्स रह गई है ! सृष्टि देशमुख के लिए वह इंटरनेट उसका सबसे अच्छा कोचिंग टीचर था ! जिसकी मदद से सृष्टि देशमुख ने UPSC कठिन एग्जाम को पास ही नहीं बल्कि Top किया है ! और यह कारनामा सृष्टि में सिर्फ 23 साल की उम्र में कर दिखाया और कम उम्र यूपीएससी के एग्जाम को पास करना कोई आम बात नहीं है ! जो की सृष्टि कर दिखाया है ! सिविल सर्विस में Top करने वाली भोपाल को रहने वाली है ! सृष्टि देशमुख में देश भर की पूरी लड़कियों में से टॉप किया है ! कहते है की जब इंसान में काबिलियत होती है तो वो संसाधनों का मोहताज नहीं होता है ! जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिहोने साल 2019 में यूपीएससी की एग्जाम को 5 वीं रैंक को हासिल किया है ! ऐसे से तो सृष्टि देशमुख ने इस एग्जाम में 5 वीं  रैंक में सफलता मिली है !लेकिन जब महिलाओ कि की बात की जाये तो सृष्टि में सभी यूपीएससी देने वाली लड़कियों में से टॉपर रही है ! सृष्टि देशमुख ने बताया की उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख नहीं किया है ! सृष्टि में अपने शहर भोपाल में ही रह कर यूपीएससी एग्जाम की पढ़ाई की है ! को अपने परिवार के बिच में रहा कर अपनी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने का फैसला लिया है ! 



ऐसा नहीं की सिविल सर्विसिज परीक्षाओ के लिए दिल्ली जाकर ही पढ़ाई की जिसकी है ! अगर अपने अंदर पढ़ाई का जुनून सृष्टि जैसा हो तो किसी को भी कोचिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी ! सृष्टि ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई भोपाल से ही की है ! इसलिए उन्होंने कहा की वो अपनी सिविल सर्विसेज की तैयारी भी यह रहकर करना चाहती है ! हलाकि भोपाल में रहा कर करना इतना आसान नहीं था ! क्योकि यह रहकर उन्हें पढ़ाई का पूरा मटेरियल नहीं मिल पाता था !तो कभी कोचिंग क्लास की दिक्क्त अति थी जिसके चलते सृष्टि ने इंटरनेट से अपनी पढ़ाई करना शुरू कर दिया था ! Union Public Service Commission की तैयारी इंटरनेट से की है ।


UPSC Topper Srushti Deshmukh 5th rank


सृष्टि देशमुख के पापा पैसे से वह इंजिनियर और उनकी माँ स्कूल में टीचर है ! तो उनके घर में पढ़ाई का माहौल तो हमेसा से ही रहा है ! सृष्टि अपने परिवार की पहली आईएएस अधिकारी बनी है ! सृष्टि ने MP की कैडर का प्रिफरेंस भरा था और उन्होंने जो रैंक मिली है ! उन्होंने MP में आईएएस अफसर बनना उनके लिए और आसान था आईएएस का जूनून अंदर इतना ज्यादा था ! की उन्होंने कॉलेज के दौरान कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा ही नहीं लिया और न ही अपना सीवी तैयारी किया ! नौकरी के लिए भी उन्होंने किसी कंपनी को भी अप्रोज नहीं किया था ! सृष्टि देशमुख में आईएएस बनने के लिए दिन-रात अपनी तैयारी में लगी रही और उनका परिणाम है कि  उनके हिस्से सफलता आई है ! मिडिया को दिए अपने इंटरव्यू में Srushti Deshmukh कहती है !कि मेने टेस्ट सीरीज में पढ़ा था कि MP में 10-15 हजार स्कूल ऐसे है की जहा पर सिर्फ एक टीचर है !यह बात मेरे दिमाग में घर कर गई थी ! और मेने सोचा की इस स्थिति को बदलने क्या कर सकती हु इसलिए उन्होंने आईएएस बनने का सोचा था ! सृष्टि देशमुख की उम्र 23 साल की है ! और सृष्टि में इंजिनीरिंग मेकिकल एक प्राइवेट कॉलेज से किया है ! Indian Administrative Service में सफलता प्राप्त की |



Lessons to take:-

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|


हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह Post पसंद आई होगी। आप यह Post social media sites वह अपने दोस्तों के साथ share & subscribe कर हमारी इस मुहिम का हिस्सा बनये, हमारी यह मुहिम सिर्फ आपको सफल बनाने की नहीं बल्कि पूरे india को सफल बनाने की है।
देश के लिए हमारा साथ दीजिए।
Thankyou india.



1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने